Maharajganj

घुघली क्षेत्र के भूमाफियाओं ने नहर की बेच दिया था जमीन, केस दर्ज कराने के बाद विभाग ने प्लाटिंग पर चलाया बुलडोजर

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : घुघली क्षेत्र के जोगिया में नहर की जमीन को प्लाटिंग करके बेचने के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। सिंचाई विभाग ने जोगिया गांव में छह सौ मीटर सरकारी नहर की जमीन को कब्जेदारों से मुक्त कराया है। जेसीबी से नहर की जमीन को खनन करके चिन्हांकन करते हुए सिंचाई विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं विभागीय इस कार्रवाई से अवैध प्लाटिंग करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। 
सिंचाई खंड देवरिया के सींचपाल सत्यवीर कुमार सोनकर ने इसी महीने के पहले हफ्ते में घुघली थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस को उन्होंने बताया था कि जोगिया नहर के गाटा संख्या 140 को अवैध रूप से प्लाटिंग करके बेचा जा रहा है। उन्होंने पुलिस को जल्द से जल्द एक्शन लेने की बात की थी ताकि उक्त सरकारी भूमि को सुरक्षित किया जा सके। इस मामले पुलिस ने रामपुर बल्डीहा गांव निवासी एक व्यक्ति के विरुद्ध सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, 1984 की धारा 3 और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, 1984 की धारा 5 के तहत एफआईआर कर मामले की जांच में जुट गई। इसके तीन हफ्ते बाद सिंचाई विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी चलाकर सिंचाई विभाग की जमीन को कब्जेदारों से मुक्त कराया। 

15 सदस्यीय टीम ने 600 मीटर सरकारी जमीन को कराया कब्जा मुक्त 

सिंचाई विभाग के 15 सदस्यीय टीम ने बुधवार को पहुंचकर सरकारी विभाग की करीब 600 मीटर जमीन को कब्जेदारों से मुक्त कराया। टीम को लीड कर रहे एई सिंचाई खंड द्वितीय देवरिया आदित्य ने बताया कि अभी जितनी सरकारी नहर की जमीन है उसका सीमांकन कर जेसीबी से चिन्हित किया जा रहा है। जोगिया माइनर के गाटा संख्या 140 में करीब 6 एकड़ नहर विभाग की भूमि है। अक्टूबर में इसको नहर के शेप में बनाया जाएगा। उन्होंने आगे बताया की जो लोग इस जोगिया नहर की जमीन पर कब्जा किए हैं उनसे कब्जा मुक्त कराया गया है। यहां यह भी देखने को मिला है की जो लोग प्लाटिंग में अपना जमीन लिए हैं उनकी रजिस्ट्री जिस नंबर में हुआ है उनका कब्जा वहां न देकर आरोपितों ने नहर के जमीन मे कब्जा दिला दिया  था। जिसे अब कब्जा मुक्त करते हुए उसको जेसीबी से खनन करा दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची